Road Accident while returning from Maha Kumbh bus full of devotees collided with dumper in Etawah

हादसे में घायलों का उपचार करती स्वास्थ्य विभाग की टीम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आगरा-कानपुर हाईवे पर सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार निजी बस आगे चल रहे डंपर में जा घुसी। हादसे में दो महिला श्रद्धलुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। 

Trending Videos

घटना के बाद चीख पुकार मच गई। हादसे के करीब 25 मिनट बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां गंभीर दो श्रद्धलुओं को सैफई आयुर्विज्ञान विवि रेफर कर दिया गया। हादसे में मृतक और घायल सेक्टर 128 नोएडा के रहने वाले है।

सोमवार सुबह साढ़े चार बजे महाकुंभ से श्रद्धालुओं को स्नान कराकर निजी बस दिल्ली लौट रही थी। आगरा-कानपुर हाईवे स्थित नवीन मंडी के पास तेज रफ्तार बस आगे जा रहे डंपर में जा घुसी। इससे  श्रद्धलुओं में चीख पुकार मच गई। 

हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही गौतमबुद्ध नगर की मीरा (35) पत्नी मनोज और मीरा(55) नाम एवं पता अज्ञात की मौत हो गई। इसके अलावा बस में सवार 25 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *