Road dug up by showing fake permission letter case filed against telecom company

नगर निगम आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के मोती कटरा, बांस दरवाजा, कचहरी घाट समेत पुराने शहर की सड़कों को टेलीकॉम कंपनी ने खोद डाला। कंपनी ने जो अनुमतिपत्र दिखाया, वह प्रशासन की जांच में फर्जी निकला। इस पर नगर निगम ने काम रुकवाने के साथ थाना छत्ता में कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

शहर की सड़कों को फर्जी अनुमति पत्र दिखाकर खोदा जा रहा है। नई बनी करोड़ों रुपये की सड़कों को खोदने पर नगर निगम के पार्षद रवि माथुर, राकेश जैन और अनुराग चतुर्वेदी ने काम रुकवाया तो कंपनी ने एडीएम सिटी कार्यालय से जारी अनुमति पत्र दिखा दिया।

शुक्रवार को एडीएम सिटी कार्यालय से जानकारी की गई तो पत्र फर्जी पाया गया। एडीएम सिटी कार्यालय से उस तारीख को टेलीकॉम कंपनी को कोई अनुमति ही जारी नहीं की गई।

रात में बंद कराई गई खुदाई

मोती कटरा, बांस दरवाजा, कचहरी घाट में सड़कों की खुदाई कर रही टेलीकॉम कंपनी का काम पार्षदों की शिकायत पर रात में ही रुकवा दिया गया था। नगर निगम के अधिशासी अभियंता ने एक लाख रुपये जुर्माने की सिफारिश के साथ छत्ता थाने में टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। एडीएम सिटी ऑफिस ने स्पष्ट कर दिया कि 25 अप्रैल को उनके कार्यालय से रोड कटिंग की काेई अनुमति जारी नहीं की गई।

मामला बेहद गंभीर

नगर निगम के उपसभापति रवि बिहारी माथुर ने बताया कि फर्जी अनुमति पत्र दिखाकर सड़कों को खोदना बेहद गंभीर मामला है। सड़क खुदाई की सभी अनुमतियों की समीक्षा की जाए और जो नुकसान किया गया है, उनकी भरपाई की जाए। जो जमानत राशि जमा की गई है, उसे जब्त कर लिया जाए। 

मारुति सिटी में खोदी 2 करोड़ की सड़क

पुराने शहर की तरह ही टेलीकॉम कंपनियों ने शमसाबाद रोड स्थित मारुति सिटी पर नई बनी सड़क को खोद डाला। इसका निर्माण दो करोड़ रुपये से नगर निगम ने हाल में ही कराया है। चुनाव आचार संहिता लगने से ऐन पहले ही इस सड़क का निर्माण स्वीकृत किया गया था, जिसके बाद सड़क निर्माण हुआ, लेकिन टेलीकॉम कंपनियों ने खोदकर पहले जैसा कर दिया। पार्षद की शिकायत पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जिओ इन्फोकॉम पर एक लाख रुपये जुर्माना

मोती कटरा के पार्षद राकेश जैन ने अनुमति के बिना खुदाई करने पर जिओ इन्फोकॉम की शिकायत की। नगर निगम के चीफ इंजीनियर बीएल गुप्ता ने बताया कि पूर्व में भी नगर निगम ने काम करने पर चेतावनी दी थी। फिर से काम करने पर नगर निगम ने जिओ इन्फोकॉम पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और कंपनी के प्रतिनिधि को चेतावनी दी है कि दोबारा खुदाई करने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *