उरई। पतरिया वाले बाबा से गुमावली तक जाने वाली सड़क को शासन ने मंजूरी दे दी है। पौने दो किलोमीटर की इस कच्ची सड़क को बनाने में करीब एक करोड़ तीस लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़क के बन जाने से करीब तीन गांवों की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। लोगों का कहना है कि वर्षों से वह सड़क की मांग कर रहे थे, लेकिन अब इसे मंजूरी मिली है।
उरई विधानसभा के पतरिया वाले बाबा से गुमावली गांव को जोड़ने वाली सड़क कच्ची होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। कच्ची सड़क होने की वजह से बरसात के मौसम में हालात और ज्यादा खराब हो जाते थे। हालत यह की कीचड़ हो जाने से लोग धार्मिक स्थल तक नहीं पहुंच पाते हैं। साथ ही लोगों को गुमावली तक जाने के लिए केलरा होते हुए आठ किलोमीटर का चक्कर काटकर जाना पड़ता है।
समस्या को लेकर लोगों ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से सड़क को बनवाने की मांग की थी। इस पर पीडब्ल्यूडी ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। शासन ने धर्मार्थ योजना में इस सड़क को शामिल किया और इसे मंजूरी दे दी है। सड़क के बन जाने से भरसूड़ा, छिरावली, जमरोही, रूपना आदि गांवों के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू किया जाएगा।
वर्जन
सड़क को शासन ने मंजूरी दे दी है। कच्ची सड़क होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब पक्की सड़क होने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
– गौरीशंकर वर्मा, सदर विधायक
