{“_id”:”67eec62dd00e2cc66e04b028″,”slug”:”road-traffic-remained-closed-for-seven-hours-at-chandi-crossing-kasganj-news-c-175-1-agr1054-130072-2025-04-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: चांडी क्रॉसिंग पर सात घंटे बंद रहा सड़क यातायात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 03 Apr 2025 11:02 PM IST
सहावर क्षेत्र में क्रासिंग पर मरम्मत कार्य करते रेलवे कर्मी । – फोटो : स्वकर टैक्स को लेकर बोर्ड सदस्यों के साथ बैठक में पालिकाध्यक्ष रंजना सिंह
कासगंज। रेलवे ने सहावर क्षेत्र में चांडी पुल और क्रॉसिंग पर बृहस्पतिवार को मरम्मत कार्य किया गया। इस दौरान मार्ग पर सात घंटे तक सड़क यातायात बंद रहा। मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को रूट डायवर्ट कर अन्य मार्ग से निकाला। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने फर्रुखाबाद रेलमार्ग पर बधारी कला-सहावर टाऊन के मध्य समपार संख्या 236 बी पर कमी मरम्मत कार्य के लिए सुबह पहुंच गए। सुबह नो बजे कर्मियों ने पूर्व निर्धारित ब्लॉक लेकर मरम्मत कार्य शुरू किया। कर्मियों ने क्रॉसिंग पर पैकिंग बदलने और ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया। इस दौरान सहावर, गढ़का, गंजडुंडवारा, पटियाली, दरियावगंज की ओर से आने जाने वाले वाहन चालकों को दिक्कतें हुई। वाहन चालक मार्ग बदलकर सहावर -गोराहा मार्ग से निकाले। ट्रेनों को कॉशन देकर 20 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से ट्रैक से निकाला गया। शाम चार बजे सड़क यातायात शुरू हुआ। सीनियर सेक्शन इंजीनियर नरेश मीणा ने बताया कि चांडी क्रॉसिंग व पुल पर मरम्मत कार्य किया गया। 4 अप्रैल को भी मरम्मत कार्य के चलते सुबह नौ से शाम पांच बजे तक सड़क यातायात बंद रहेगा।