
रीजनल वर्कशॉप में खड़ी बीएस-मॉडल की एसी बस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी रोडवेज की बीएस-4 मॉडल की एसी बसें एक जुलाई से दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगी। इन बसों को गाजियाबाद स्थित कौशांबी बस अड्डे तक ही चलाया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के कारण बीएस-6 मॉडल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों को ही प्रवेश दिया जाएगा। अन्य बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बरेली परिक्षेत्र में रोडवेज के पास जनरथ श्रेणी की 32 बसें हैं। ये सभी बीएस-4 मॉडल की हैं। इनका संचालन दिल्ली व लखनऊ रूट पर किया जाता है। छह महीने पहले सामान्य श्रेणी की बीएस-4 मॉडल की बसों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। उसके बाद परिक्षेत्र को बीएस-6 मॉडल की 200 से ज्यादा नईं बसें मिल चुकी हैं, लेकिन जनरथ श्रेणी में बीएस-6 मॉडल की बसें मिलने का इंतजार अब तक है।
अब एक जुलाई से बीएस-4 मॉडल की एसी बसों का भी दिल्ली में प्रवेश बंद हो जाएगा। हालांकि, ये बसें कौशांबी तक जा सकेंगी। वहां से आनंद विहार के बीच दूरी ज्यादा नहीं है, लेकिन भीषण गर्मी और ट्रैफिक की वजह से यात्रियों को दिक्कत होगी।