संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 02 Jun 2024 09:19 AM IST

फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद में शनिवार को एटा से चलकर आगरा जा रही रोडवेज बस ऑटो सवार लोगाें के लिए मौत बन गई। रोडवेज बस की टक्कर पड़ते ही कार व ऑटो सवार लोगाें की चीखें निकल गईं। हादसे में तीन की मौके पर व मां-बेटे की उपचार के दौरान मौत हो गई। रोडवेज बस के चालक ने जल्दबाजी में ओवरटेक करते हुए कार व ऑटो को रौंद दिया था।
शनिवार को एटा रोड पर रोडवेज बस चालक की जल्दबाजी ने पांच जिंदगियों को छीन लिया। हादसा रजावली थाना क्षेत्र में एटा-टूंडला मार्ग पर हुआ। दोपहर करीब 12:30 बजे एटा से आगरा की ओर जा रही एटा डिपो की रोडवेज बस (संख्या यूपी82एटी 3633) ने आगे चल रही ब्रीजा कार में सबसे पहले टक्कर मारी। जिससे कार की टक्कर आगे चल रहे ऑटो से हुई। इससे ऑटो पलट गया।