Roadways bus driver and conductor assaulted in Aliganj

रोडवेज बस (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


थाना अलीगंज क्षेत्र में रोडवेज बस चालक व परिचालक के साथ साइड ना देने पर लोगों ने रास्ते में बाइक आड़ीटेडी लगाकर लाठी डंडों से जमकर की मारपीट। उक्त लोगों द्वारा की गई मारपीट में रोडवेज चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आक्रोशित रोडवेज कर्मियों ने अलीगंज-एटा रोड, ग्राम लडसिया जाम पर जाम लगा दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने करीब 1 घंटे से लगे जाम को खुलवाया और घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद डिपो की गाड़ी दिल्ली जा रही थी तभी कायमगंज के पास साइड न देने को लेकर सादाबाद डिपो और फर्रुखाबाद डिपो के चालक परिचालक में विवाद हो गया। फर्रुखाबाद डिपो के चालक द्वारा समझाये जाने के बाद सादाबाद डिपो का चालक नहीं माना और आगे चलकर देखने की बात कहने लगा।

तभी फर्रुखाबाद डिपो अलीगंज से क्रॉस होते हुए नगला लडसिया के पास बाइक पर आए 8-10 लोगों ने बस के आगे बाइक को आड़ा टेढ़ा खड़ा कर बस को रोक लिया और चालक शिवम मिश्रा व परिचालक आनंद कुमार के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। जब चालक ने विरोध किया तो लाठी डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया और परिचालक आनंद कुमार की टिकट मशीन छीनकर तोड़ दी इतना सब कुछ करने के बाद भी दबंग को शांति नहीं मिली तो रोडवेज बस के शीशे तोड़ डालें और गाली गलौज करते हुए वहां से फरार हो गए।

आक्रोशित रोडवेज कर्मियों ने अलीगंज एटा रोड को जाम कर दिया। जाम में तकरीबन 1 घंटा एंबुलेंस फंसी रही। बस में बैठे किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचित किया गया सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आक्रोशित रोडवेज कर्मियों को समझाकर जाम खुलवाया और घायल चालक शिवम मिश्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज मे भर्ती कराया।

कोतवाली प्रभारी अलीगंज निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि कायमगंज से पहले ओवरटेकिंग करने पर सादाबाद डिपो और फर्रुखाबाद डिपो के चालकों में साइड न देने को लेकर विवाद हुआ था। सूचना मिली के कुछ लोगों द्वारा रोडवेज के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया है अग्रिम कार्रवाई जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *