Roadways bus drivers and conductors will do duty wearing uniform only in Mathura

रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी बसें। (फाइल फोटो)

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में परिवहन निगम की बसों पर तैनात चालक-परिचालक अब ड्रेस पहनकर ही ड्यूटी करेंगे। मंत्रालय से जारी आदेश का मथुरा डिपो पर सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है। मथुरा डिपो की बसों पर तैनात चालक-परिचालकों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया गया है। 

चालक-परिचालकों को बस में सवार होने से पहले ड्रेस पहननी होगी। तभी उन्हें ड्यूटी करने दी जाएगी। डिपो की सभी बसों पर तैनात चालकों-परिचालकों के बीच ड्रेस का वितरण कर दिया गया है। चालक के लिए विभाग द्वारा खाकी ड्रेस और परिचालक के लिए स्लेटी रंग की वर्दी निर्धारित की गई है। 

एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि चालक-परिचालक ड्रेस पहन रहे हैं या नहीं। इसकी जानकारी करने के लिए रूट पर आकस्मिक चेकिंग की जाएगी। जो भी चालक-परिचालक ड्रेस पहने नहीं मिलेंगे, उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *