loader


उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र में कांटे-मुंडेरवा मार्ग पर बुधा गांव के पास मंगलवार देर शाम रोडवेज बस ने सवारियों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी। घटना में ऑटो सवार दंपती और उनके चार साल के मासूम बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

वहीं, हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। ऑटो सवार सभी लाेग बूधा गांव के रहने वाले थे। उधर, हादसे के बाद आसपास के लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बस को सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया है।




Trending Videos

Roadways bus hits auto in Sant Kabir Nagar five people including couple and son died

2 of 5

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त टेंपो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


रोडवेज बस ने ऑटो में मारी टक्कर

मंगलवार देर शाम देवरिया डिपो की बस बस्ती की तरफ से गोरखपुर जा रही थी। दूसरी तरफ बूधा गांव के कुछ लोग पास के प्राइवेट अस्पताल से मरीज देखकर ऑटो से घर लौट रहे थे। कांटे से बूधा गांव के बीच रोडवेज बस ने उनकी ऑटो में टक्कर मार दी। 

 


Roadways bus hits auto in Sant Kabir Nagar five people including couple and son died

3 of 5

घटनास्थल की जांच करने पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

इस घटना में अमरजीत (30) पुत्र रामजतन, अमन (4) पुत्र अमरजीत, विधना देवी पत्नी झीनक (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो सवार अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कांटे पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां मुराती देवी पत्नी तेजू (32) को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। 

 


Roadways bus hits auto in Sant Kabir Nagar five people including couple and son died

4 of 5

घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे डीएम व एसपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सरिता की इलाज के दौरान मौत

वहीं गीता (28) पत्नी सिकंदर, सरिता (28) पत्नी अमरजीत व अमन (2) पुत्र अमरजीत का चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर दिया। उपचार के दौरान सरिता और अमन की स्थिति नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां देर रात सरिता की भी मौत हो गई।

 


Roadways bus hits auto in Sant Kabir Nagar five people including couple and son died

5 of 5

घटनास्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


उधर, हादसे की सूचना पर डीएम आलोक कुमार एवं एसपी संदीप कुमार मीणा ने घटनास्थल पर जाकर मौके का निरीक्षण किया। वहीं एडीएम जयप्रकाश व एएसपी सुशील कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें: UP: मेडिकल स्टोर संचालक का कत्ल…एक्सप्रेस-वे के पाइप में शव डाल दोनों तरफ से भरी मिट्टी; 15 KM दूर मिली बाइक

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *