अलीगढ़ हाईवे पर 30 सितंबर की दोपहर दो बजे गांव रतनपुर के पास अलीगढ़ की तरफ जा रही बाइक में पीछे से रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सड़क पर गिर गई। हादसे में बाइक चला रहे पति की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार पत्नी व बेटी घायल हो गईं, उनका सीएचसी में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के भिंड स्थित अशोक विहार निवासी 35 वर्षीय अमित सक्सेना पुत्र पुरुषोत्तम सक्सेना बाइक पर अपनी 30 वर्षीय पत्नी आरती और पांच वर्षीय बेटी आराध्या को बिठाकर फर्रुखाबाद से नोएडा जा रहे थे। जैसे ही बाइक गांव रतनपुर पर पहुंची, पीछे तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सड़क पर गिर गई। अमित का सिर सड़क से टकराकर फट गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में बाइक से उछल कर सड़क पर गिरी पत्नी आरती व बेटी आराध्या घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद रोडवेज बस तेज गति से अलीगढ़ की तरफ चली गई । हादसे को देख आते-जाते वाहन रुकने से घटनास्थल पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी अनुज कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में घायल मां-बेटी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक हादसे को लेकर कोई तहरीर पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है।