संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sun, 29 Jun 2025 12:26 AM IST

Roadways' gift, Smart MST will provide discount in fare


loader



मैनपुरी। स्कूल, कॉलेज और कार्यालय आने-जाने वाले यात्रियों, खासकर विद्यार्थियों को रोडवेज की स्मार्ट एमएसटी से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। 18 दिन यात्राओं का किराया देकर 30 दिन की यात्रा की जा सकेगी। एमएसटी को रिचार्ज करने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Trending Videos

मैनपुरी डिपो से जल्द ही स्मार्ट एमएसटी बनना शुरू हो जाएंगी। एआरएम संजीव कुमार ने बताया कि दैनिक यात्रियों के लिए अब एमएसटी को स्मार्ट बनाया जा रहा है। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्मार्ट एमएसटी बनेगी, जिसको रिचार्ज किया जा सकेगा। एमएसटी से करीब 80 किमी की यात्रा एक दिन में दो बार कर सकेंगे। इसमें 18 दिन की यात्रा का पैसा देकर 30 दिन यात्रा की जा सकती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *