Roadways will organize Rojgar Mela for the recruitment of contract drivers in Bareilly

यूपी रोडवेज।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


रोडवेज चालकों की कमी से जूझ रहा है। बरेली परिक्षेत्र के चारों डिपो में 250 से ज्यादा चालकों की कमी है। इस वजह से कई बार बसें वर्कशॉप से ही नहीं निकल पातीं। बीते छह माह से संविदा पर चालकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब तक कमी पूरी नहीं हुई है। 

जनवरी-फरवरी 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ के लिए बरेली परिक्षेत्र की 430 बसों का आवंटन किया गया है। इन बसों के लिए 860 चालकों की जरूरत होगी। शेष बसों के लिए भी चालक चाहिए। ऐसे में रोडवेज अब चालक भर्ती मेलों का आयोजन करेगा। बरेली में दो दिसंबर को इसका आयोजन होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *