{“_id”:”6722a2c3626bdc524808bdd7″,”slug”:”robber-bride-took-away-cash-and-jewelery-worth-lakhs-kasganj-news-c-175-1-mt11003-123140-2024-10-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: लाखों के नकदी-जेवर ले गई लुटेरी दुल्हन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 31 Oct 2024 02:48 AM IST

गंजडुंडवारा। थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर के ग्रामीण को एक लुटेरी दुल्हन अपने साथियों के साथ लाखों का चूना लगा गई। अब ग्रामीण ने अपने साथ ही लूट का प्रार्थना पत्र थाने में दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। गांव फतेहपुर निवासी उल्फत का आरोप है कि 26 अक्तूबर को मुन्नालाल निवासी वनखंडी थाना रोड गंजडुंडवारा और नेम सिंह निवासी नगला चिना उसे लड़की दिखाने के लिए गांव कादर चौक बदायूं ले गए। यहां एक जगह लड़की दिखाते हुए बोले कि इससे शादी करा देंगे और उससे 60 हजार रुपये तुरंत ले लिए। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसकी उक्त लड़की से तुरंत ही शादी करा दी। घर आकर उल्फत ने अपनी पत्नी को मोबाइल दे दिया। रात में किसी समय दुल्हन ने फोन पर बात करते हुए नेम सिंह व मुन्नालाल को घर पर बुला लिया। आरोप है कि इसके बाद दुल्हन सहित तीनों आरोपी उसके घर में रखे कीमती सामान, मोबाइल और जमीन बेचकर घर में रखे सवा लाख रुपये ले कर फरार हो गए। रात में उनके जाने के दौरान गांव के ही राजू ने उन्हें टोका भी लेकिन वह चुपचाप वहां से निकल गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है।