Robbery in transformer factory in Chinhat Lucknow.

मामले की जांच करते पुलिसकर्मी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


लखनऊ के चिनहट के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक ट्रांसफार्मर फैक्टरी में शुक्रवार रात असलहों से लैस डकैतों ने धावा बोल दिया। कर्मचारियों को मारपीट कर बंधक बनाया। फिर करीब 80 लाख रुपये का कॉपर गाड़ी में भर ले गए। पुलिस ने डकैती की एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

संजीव अग्रवाल की चिनहट थाना क्षेत्र में देवा रोड पर बालाजी ट्रांसफार्मर नाम से फैक्टरी है। संजीव के मुताबिक फैक्टरी में शुक्रवार रात पांच मजदूर मौजूद थे। एक सिक्योरिटी गार्ड भी था। देर रात आठ-दस डकैतों ने फैक्टरी में धावा बोल दिया। गार्ड व मजदूरों को असलहे की नोक पर लेकर बंधक बनाया। दहशत फैलाने की लिए उनको पीटा भी।

ये भी पढ़ें – सपा-कांग्रेस गठबंधन: कांग्रेस को 11 सीटें मिलने पर बोले अजय राय- ये अंतिम फैसला नहीं, बातचीत जारी

ये भी पढ़ें – सपा-कांग्रेस में गठबंधन: गांधी परिवार के दखल के बाद तय हुईं 11 सीटें, अजय राय बोले-अभी बातचीत जारी

उसके बाद करीब 6500 किलो कॉपर का तार रिले गैस सिलेंडर व एक मजदूर का मोबाइल ले गए। पूरा माल एक ट्रक में लोड किया। डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सर्विलांस की टीम को भी लगाया गया है। प्रयास है कि जल्द आरोपी पकड़े जाएं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *