Robbery of CSJMU's Assistant Professor, Incident happened 200 meters from VC's residence

सीएसजेएमयू की असिस्टेंट प्रोफेसर से लूट का मामला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीएसजेएमयू की जिस असिस्टेंट प्रोफेसर के घर लूट हुई, उनका घर कुलपति आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर है। कुलपति आवास के मोड़ पर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। खास बात यह है कि इस जगह से शिक्षक आवास तक आसानी से देखा जा सकता है लेकिन एक अन्जान शख्स परिसर में दाखिल हुआ और लूट करके भाग निकला लेकिन सुरक्षा कर्मियों को भनक तक नहीं लग सकी। वहीं, पता चला है कि शिक्षक आवास के पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी सही से काम नहीं कर रहे थे। उधर, लूट की वारदात के बाद से पूरे परिसर में डर का माहौल है। शिक्षकों व कर्मचारियों का कहना है कि इस समय विवि में निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके लिए बाहर से काफी मजदूर आ रहे हैं। कई अन्जान लोगों का भी बिना रोकटोक आना जाना लगा रहता है। ऐसे में आवासीय परिसर में भी रात में गश्त बढ़नी चाहिए।

Trending Videos

चार सदस्यीय टीम का गठन

कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने कहा कि मामले की आंतरिक जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। ये टीम विश्वविद्यालय स्तर पर पूरे मामले की जांच करेगी और यह भी देखेगी कि सुरक्षा को लेकर क्या कमी है और उसे कैसे दूर किया जाए। टीम को एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। उन्होंने कहा कि चोरी की अन्य दो वारदात की जानकारी नहीं हुई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *