
Pilibhit Robbery
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत के पूरनपुर जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां बंधक बनाकर आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने तमंचे के बल पर परिवार की पहले जमकर पिटाई की। उसके बाद जेवर, नगदी समेत 40 लख रुपये लूट लिए।
जाते समय बदमाश सभी को शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, पूरनपुर-मैगलगंज हाईवे पर सुनील गुप्ता की दुकान है। मंगलवार की रात करीब आठ बजे व्यापारी दुकान बंद कर घर चला गया।
पीछे से दरवाजा खटकने की आवाज आई। व्यापारी ने जैसे ही दरवाजा खोला बदमाशों ने उस पर तमंचा तान दिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए घर में दाखिल हो गए। पांच बदमाश घर के अंदर रहे, तो दो बदमाश तमंचा लेकर बाहर निगरानी में लगे रहे।
बदमाशों ने परिजनों की जमकर पिटाई की। इसके बाद माल और जेवर के साथ 40 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों के जाने के बाद परिजनों की चीख पुकार पर लोग मौके पर पहुंचे। सुबह पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।