Robot for cleaning inaugrated on Amausi airport in Lucknow.

अमौसी एयरपोर्ट पर हुआ शुभारंभ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


अमौसी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल टी-थ्री पर सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से दो रोबोट ड्यूटी पर लगाए गए हैं, जो एआई पर काम कर रहे हैं। चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि इंटेलिजेंट क्लीनिंग रोबोट टर्मिनल टी थ्री के प्रस्थान और आगमन हॉल में साफ-सफाई करेंगे। इतना ही नहीं जरूरत के अनुसार इन्हें दूसरी जगहों पर भी सफाई के लिए लगाया जा सकेगा। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने आगे बताया कि ये रोबोट 360 डिग्री कवरेज के साथ अपना काम करते हैं। जिससे सफाई से कोई भी कोना अछूता नहीं रहेगा। रोबोट में उन्नत सेंसर लगे हुए हैं, जो आसानी से दिक्कतों को दूर कर लेते हैं। इनकी मदद से 20 प्रतिशत से अधिक पानी की बचत भी होगी। इसके अलावा इन रोबोटों को एक बार चार्ज करने पर 70,000 वर्ग फीट की सफाई कर सकेंगे तथा आठ घंटे लगातार काम कर सकते हैं। इनको ब्लूटूथ या वाई-फाई के साथ स्मार्टफोन-टैबलेट के जरिये नियंत्रित किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें