लखनऊ में चल रहे रोजगार महाकुंभ के दूसरे दिन 7479 युवाओं को नौकरी के आफर लेटर दिए गए। इनमें से 532 का चयन यूएई और दुबई की कंपनियों ने किया है। तीसरे दिन भर्ती संख्या 15 हजार पार करने की उम्मीद है।

रोजगार महाकुंभ के पहले दिन उमड़ी 20 हजार युवाओं की भीड़ को देखते हुए दूसरे दिन बुधवार को टोकन प्रणाली लागू की गई। रोजगागार चाहने वालों को अनुभव और शैक्षिक योग्यता के आधार पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के अलग-अलग हॉल मरकरी, अर्थ, सैटर्न और नेपच्यून हॉल में ठहराया गया है। यहाँ तक कि दोपहर में मार्स हॉल को प्रतीक्षालय के रूप में इस्तेमाल किया गया। इन प्रयासों से भीड़भाड़ के दबाव को कम किया गया।

प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. एमकेएस सुंदरम ने बताया कि बुधवार तक कुल 7,479 का चयन किया गया है। इनमें से 6,947 का चयन भारत में विभिन्न नौकरियों के लिए और 532 का चयन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित 22 कंपनियों ने संयुक्त अरब अमीरात में नौकरियों के लिए किया गया है। एमएस लूटा, गिन्को, डर्बी पैक्ट, वीएलसीसी, हिल्स एंड फोर्ट्स, बीआरडी, एमबीएम, आर्को, अजीजी, दुस्सामन गल्फ, बर्कले, एफएनसीटी और अल हरमैन संयुक्त अरब अमीरात की कुछ ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने भर्ती की।

उन्होंने बताया कि दो दिनों में कुल 9,297 की भर्ती की गई है। रोजगार महाकुंभ बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगा। उम्मीद है कि इस चरण के तीसरे और अंतिम दिन तक कुल भर्ती संख्या 15,000 को पार कर जाएगी। बुधवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना की। रोजगार मेले में प्रमुख सचिव श्रम एवं रोजगार विभाग के साथ सेवायोजन निदेशक नेहा प्रकाश, जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी, सेवायोजन के अपर निदेशक पी.के. पुंडीर और अन्य अधिकारी दिन भर मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *