संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 01 Jul 2025 01:30 AM IST

मथुरा में आयोजित रोटरी क्लब के अवार्ड सेरेमनी में क्लब अध्यक्ष सुमित बार्ष्णेय अन्य लोगों के सा

{“_id”:”6862ecdada9193d06d06c21d”,”slug”:”rotary-club-elites-awarded-best-club-kasganj-news-c-175-1-kas1001-133911-2025-07-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: रोटरी क्लब एलीट्स को सर्वश्रेष्ठ क्लब का अवार्ड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 01 Jul 2025 01:30 AM IST
मथुरा में आयोजित रोटरी क्लब के अवार्ड सेरेमनी में क्लब अध्यक्ष सुमित बार्ष्णेय अन्य लोगों के सा
मथुरा में आयोजित हुआ रोटरी अवॉर्ड सेरेमनी का कार्यक्रमकासगंज। रोटरी क्लब कासगंज एलीट्स को मथुरा में आयोजित हुए अवार्ड समारोह अनंतम में वर्ष 2025-2026 के लिए सर्वश्रेष्ठ क्लब के रूप में सम्मानित किया गया।क्लब के अध्यक्ष सुमित वार्ष्णेय को रोटरी क्लब के मंडल अध्यक्ष नीरव निमेश ने सर्वश्रेष्ठ प्रेसिडेंट का सम्मान दिया। वहीं,सचिव प्रदीप साहू को सर्वश्रेष्ठ सेक्रेटरी एवं सर्वश्रेष्ठ क्लब का अवॉर्ड क्लब के पदाधिकारियों को दिया। क्लब के द्वारा जहां विद्यालय में स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए वहीं गंजडुंडवारा के नाथूराम सुशीला देवी विद्या मंदिर को एआई लैब प्रदान की। इसके अलावा क्लब ने पर्यावरण, स्वास्थ्य, रक्तदान के लिए कार्य किया। क्लब के अध्यक्ष सुमित वार्ष्णेय ने कहा कि यह सफलता क्लब के सभी सदस्यों की सफलता है। इसके लिए वह अपनी टीम के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के आभारी हैं। वहीं, रोटरी क्लब कासगंज सिटी को भी मथुरा में आयोजित हुए कार्यक्रम में मंडलीय पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में रोटरी के मंडलाध्यक्ष नीरव निमेश अग्रवाल ने शिवेश कुमार सिंह को सेवाकार्यों के प्रति समर्पण को देखते हुए रोटरी भूषण अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवार्ड के दौरान क्लब के अनूप गुप्ता, क्लब अध्यक्ष सिद्धार्थ चौधरी, सह मंडलाध्यक्ष प्रदीप शंकर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।