
आगरा के खेरागढ़ में रविवार दोपहर करीब 2 बजे थाना क्षेत्र के डूंगर वाला दूल्हे का मार्ग स्थित गांव कुकंडई के समीप सड़क की खंदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस और एसीपी भी मौके पर पहुंच गए। शव के क्षत-विक्षत होने से पहचानना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ग्रामीणों की सहायता से शिनाख्त के प्रयास कर रही है। पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।