लखनऊ। मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए खाद्य विभाग की टीम ने सोमवार को 32 हजार की 2.28 क्विंटल सड़ी सोनपापड़ी नष्ट कराई और 5.35 लाख का 2816 लीटर मिलावटी सरसों तेल को संदिग्ध मिलने पर सीज कर दिया और नमूना जांच के लिए भेजा है।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय विजय प्रताप सिंह ने बताया कि काकोरी के शिवरी स्थित आर्ना सोनपापड़ी निर्माण इकाई में अस्वच्छ वातावरण में रखी खराब गुणवत्ता की 2 क्विंटल सोनपापड़ी नष्ट कराई गई। वहीं, इंदिरानगर में भारत दूध डेरी एंड स्वीट्स की दुकान में मिले 28 लीटर दूध नष्ट कराया गया। कुल 34 हजार के खाद्य पदार्थ नष्ट कराए गए। कांझा खेड़ा स्थित वंश एग्रो इंडस्ट्रीज से संदिग्ध मिलावटी 2816 लीटर सरसों का तेल सीज किया गया है। 5.35 लाख कीमत लगाई गई है। कुल 11 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। 9 संवाद