

{“_id”:”67e31469f1e2526aa8052c72″,”slug”:”round-of-worship-lasted-all-night-in-shab-e-qadr-lucknow-news-c-13-1-lko1029-1130785-2025-03-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: शब-ए-कद्र में पूरी रात चला इबादत का दौर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। रमजान के आखिरी अशरे में मंगलवार को शब-ए-कद्र में पूरी रात इबादत का दौर चला। इबादतगुजारों ने अल्लाह की बारगाह में हाथ फैलाकर जहन्नुम की आग से निजात, हर तरह की बीमारी से हिफाजत के साथ देश में अमन की दुआ मांगी। तमाम मुसलमान मस्जिदों में ऐतिकाफ में बैठकर इबादत कर रहे हैं। ये सभी ईद का चांद दिखने के बाद ही मस्जिद से बाहर आएंगे।
शब-ए-कद्र की रात में रोजेदारों ने मस्जिदों व घरों में पूरी रात जागकर इबादत में गुजारी। ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के अध्यक्ष सैयद इकबाल ने शब-ए-कद्र की फजीलत पर रोशनी डाली।