संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 19 May 2025 02:15 AM IST


{“_id”:”682a46ee858089101608ce20″,”slug”:”route-of-three-trains-changed-due-to-repair-work-lucknow-news-c-13-knp1002-1209903-2025-05-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: मरम्मत के चलते तीन ट्रेनों का रूट बदला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 19 May 2025 02:15 AM IST
लखनऊ। बछरावां- कुंदनगंज स्टेशन के बीच मरम्मत कार्य के चलते रविवार को तीन गाड़ियों का रूट बदला गया। रेलवे ने रविवार को ब्लाक लेकर बछरावां- कुंदनगंज स्टेशन के बीच लेवल क्राॅसिंग संख्या 174, कनकहा में क्राॅसिंग संख्या 145 एवं रायबरेली – रूपामऊ के मध्य पुल संख्या 537 पर सब-वे निर्माण के लिए बाक्स को स्थापित करने का काम किया। इस कारण तीन ट्रेनों का रूट बदल गया।
इनमें लखनऊ पहुंचने के बाद ट्रेन नंबर 13006 अमृतसर – हावड़ा मेल को उतरेटिया- रायबरेली की जगह सुलतानपुर-प्रतापगढ़ के रास्ते भेजा गया। ट्रेन नंबर 15119 बनारस – देहरादून जनता एक्सप्रेस भी इसी रास्ते लखनऊ पहुंची। ट्रेन 13005 हावड़ा– अमृतसर मेल भी रविवार को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ पहुंचकर ब्रांच लाइन से सुलतानपुर – उतरेटिया के रास्ते लखनऊ आई। लखनऊ से पुरी के लिए रवाना हुई नीलांचल एक्सप्रेस को बछरावां के बीच 90 मिनट रोका गया। डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने बाक्स लगाने के कार्य का निरीक्षण भी किया।