Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

बलिया। रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को साबरमती दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में चेंकिग के दौरान जीआरपी ने 1.80 करोड़ रुपये बरामद किए। इस मामले में एक अभियुक्त ओमप्रकाश चौधरी निवासी मरहियां मिरा मुसेहरी मरहिया जिला सारण को गिरफ्तार किया गया। बरामद रुपये का कोई कागजात न मिलने के कारण जीआरपी इसे हवाला का पैसा मानकर जांच में जुटी है।

थानाध्यक्ष विवेकानंद हमराहियों के साथ प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों की सुरक्षा व आने जाने वाली ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्तियों व सामान की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान 19165 साबरमती दरभंगा एक्सप्रेस के ए-2 कोच सीट नं.-44 पर यात्रा कर रहा व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में स्लेटी कलर के दो ट्राॅली बैग लेकर बैठा मिला। शंका होने पर पूछताछ की गई तो अपना नाम ओमप्रकाश चौधरी निवासी मरहियां पोस्ट मिरा मुसेहरी मरहिया जिला सारण बिहार बताया। ट्राॅली बैग की जांच के दौरान उसमें रुपयों की गड्डी मिली। उन्होंने पैसे के बारे में पूछताछ की तो बताया कि कुल 1.80 करोड़ रुपये हैं। हमको झांसी से छपरा तक लेकर जाना है। रुपये के संबंध में कागजात मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं कर सका, न ही कोई संतोष जनक जवाब दिया। इस मामले को उच्चाधिकारियों को सूचित कर आरोपी को थाने पर लाया गया। थाना प्रभारी विवेकानंद ने बताया कि ओमप्रकाश से आवश्यक पूछताछ के बाद आयकर उपनिदेशक (जांच), यूनिट-2 वाराणसी को अवगत कराया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *