मैनपुरी। ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए 4 लोगों के खाते से निकाली गई धनराशि अब उनके खाते में पहुंच गई है। एसपी से की गई शिकायतों के बाद साइबर थाना पुलिस ने खातों में 10.50 लाख रुपये वापस कराए हैं। इससे पीड़ितों ने राहत की सांस ली है।
Trending Videos
मैनपुरी। ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए 4 लोगों के खाते से निकाली गई धनराशि अब उनके खाते में पहुंच गई है। एसपी से की गई शिकायतों के बाद साइबर थाना पुलिस ने खातों में 10.50 लाख रुपये वापस कराए हैं। इससे पीड़ितों ने राहत की सांस ली है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मधाऊ में रहने वाले विवेक मिश्रा के खाते से उनके खाते से साइबर ठगों ने 4.72 लाख रुपये निकाल लिए थे। शिकायत उन्होंने पुलिस अधीक्षक से की। इसके अलावा पालीवाल पुस्तकालय वाली गली निवासी अजय राजपूत ने खाते से 94 हजार रुपये, नगला पजाबा निवासी राजीव कुमार ने 20 हजार रुपये, स्टेशन रोड निवासी नितिन मिश्रा ने खाते से 4.87 लाख रुपये निकाले जाने की शिकायतें दी थीं।
सभी शिकायतों पर साइबर थाने की टीम से एसआई अमित सिंह, महिपाल भदौरिया, जोगेंद्र चौधरी, सरयू कुमार ने जांच करने के साथ ही चारों खाते से निकाली गई करीब 10.50 लाख रुपये की धनराशि ब़ृहस्पतिवार को आवेदकों के खाते में वापस कराई।