Rs 50 thousand crossed from Air Force personnel's account as soon as you click on the link

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर के चकेरी में एयरफोर्स कर्मी के एसबीआई रिवार्ड पॉइंट लिंक पर क्लिक करते ही खाते से 50 हजार रुपये पार हो गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मूलरूप से चंडीगढ़ निवासी विश्वजीत दास चकेरी एयरफोर्स स्टेशन में जूनियर वारंट ऑफीसर के पद पर कार्यरत हैं। चंडीगढ़ स्थित एसबीआई में उनका बैंक खाता है। बताया कि मोबाइल पर छह मई की रात एसबीआई रिवार्ड पाइंट्स के इक्सपायरी होने का एसएमएस आया।

उन्होंने जिज्ञासा वश दूसरे दिन सात मई को लिंक पर क्लिक कर दिया, जिससे एसबीआई का योनो एप का पेज खुला। बाद में ओटीपी जेनेरट हुआ। उनके बैंक खाते पर आटो फिलिंग ऑप्शन होने से ओटीपी इन्यूट हो गई। तीन मिनट बाद बैंक से 50 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। ठगी का शिकार होने पर एसबीआई बैंक शाखा और साइबर क्राइम ब्रांच में संपर्क किया। चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *