संघ प्रमुख की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है। ग्राम परखम जाने वाले रास्तों पर जगह जगह चेकपोस्ट बनाए गए है।

मोहन भागवत
– फोटो : mathura

{“_id”:”684a73afa1114490400d0bdd”,”slug”:”rss-chief-dr-mohan-bhagwat-reaches-at-gau-gram-parkham-in-mathura-2025-06-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: मथुरा पहुंचे संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत…तीन दिन का रहेगा प्रवास, प्रशिक्षण वर्ग में करेंगे शिरकत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मोहन भागवत
– फोटो : mathura
संघ प्रमुख डाॅ. मोहन भागवत बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय प्रवास पर मथुरा पहुंचे। वह गऊग्राम परखम में लग रहे प्रथम कार्यकर्ता विकास वर्ग सामान्य में शिरकत करेंगे। इस दाैरान कार्यक्रम स्थल पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चाैबंद की गई है।
आरएसएस प्रमुख का काफिला बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े 11 बजे के करीब दिल्ली से सीधा गऊग्राम परखम पहुंचा। तीन दिन तक वह परखम में ही प्रवास करेंगे। इस दौरान प्रशिक्षण वर्ग व अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। उनसे मिलने के लिए आसपास के जिलों से संघ के पदाधिकारी बुधवार से ही पहुंचना शुरू हो गए थे।