{“_id”:”6800954da52cf0ec3d072204″,”slug”:”rss-chief-mohan-bhagwat-aligarh-visit-begins-today-2025-04-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mohan Bhagwat: अलीगढ़ में आज से 21 अप्रैल तक रहेंगे संघ प्रमुख, शाम को आएंगे ट्रेन से, ऐसी रहेगेी सुरक्षा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का अलीगढ़ प्रवास आज से 21 अप्रैल तक रहेगा। शाम को 6.55 बजे कानपुर से नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से अलीगढ़ पहुंचेंगे। कार्यक्रम व प्रवास स्थल को आठ जोन, 16 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में सीओ, मजिस्ट्रेट, इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस बल तैनात किया गया है।
संघ प्रमुख मोहन भागवत – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत पांच दिन के प्रवास पर आज अलीगढ़ आ रहे हैं। 17-21 अप्रैल तक वह केशव धाम में प्रवास करेंगे। इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय होगी। पहले घेरे में उनको मिली जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा रहेगी। उसके बाद सीआईएसएफ के जवानों के साथ स्वयंसेवक भी तैनात रहेंगे। गेट के बाहर स्थानीय पुलिस बल के साथ पीएसी के जवानों की तैनाती होगी।
Trending Videos
भागवत 17 अप्रैल की शाम को 6.55 बजे कानपुर से नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से अलीगढ़ पहुंचेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन ने इस प्रकार व्यवस्था की है कि सुरक्षा मानक भी पूरे हो जाएं और कार्यक्रम में किसी प्रकार की असहजता भी न हो। पांच दिन के दौरान संघ प्रमुख दो स्थानों पर संघ की शाखाओं में भी जाएंगे। मुख्य आयोजन स्थल पर जो लोग मौजूद रहेंगे, उनका सत्यापन किया गया है। तय किया गया है कि जो लोग आयोजन स्थल पर अंदर रहेंगे, वह पांच दिन अंदर ही रहेंगे। आपातकाल या किसी का स्वास्थ्य खराब होने पर ही बाहर जाने की इजाजत मिलेगी।
संघ प्रमुख की सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। उनकी अपनी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा के साथ सीआईएसएफ के जवान रहेंगे। परिसर के बाहर स्थानीय पुलिस बल व्यवस्था में रहेगा। उनके सुरक्षा अधिकारियों से एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग कर ली गई है। तीन स्तर पर सुरक्षा घेरा मौजूद रहेगा। – संजीव रंजन, डीएम