{“_id”:”679606f28d1d53af2b0f4ce2″,”slug”:”rss-leader-indresh-kumar-said-this-about-muslims-in-agra-2025-01-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”वक्फ संशोधन बिल: संपत्तियों का रुकेगा दुरुपयोग, मुस्लिम मंच की बैठक में बोले इंद्रेश कुमार…ना हों गुमराह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कार्यक्रम को संबोधित करते डाॅ. इंद्रेश कुमार। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक डॉ. इंद्रेश कुमार ने कहा कि वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग किया गया। अब सरकार वक्फ संशोधन बिल लेकर आ रही है। यह मुस्लिमों के हित में है। इस बारे में दुष्प्रचार में नहीं पड़ें। वक्फ संपत्तियों का रिकॉर्ड ऑनलाइन होना चाहिए।
Trending Videos
जयपुर हाउस स्थित महाजन भवन में आयोजित मुस्लिम मंच की बैठक में मुख्य अतिथि डॉ. इंद्रेश ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल को मुसलमान अच्छी तरीके से समझें। वक्फ से होने वाली आय का इस्तेमाल स्कूल, काॅलेज, मेडिकल सुविधाएं, यतीमों, बेवाओं के कल्याण के लिए होना चाहिए था, लेकिन यह काम नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि लोगों ने वक्फ की संपत्तियों को खुर्द-बुर्द किया। उन्होंने कहा कि जो गलतियां पहले हुईं, उन्हें सुधारने की जरूरत है। कहा कि मंच किसी के साथ भी अत्याचार की निंदा करता है। बहुसंख्यक हो या अल्पसंख्यक, सभी समान हैं। कार्यक्रम में मोहम्मद अफजल, रजा हुसैन रिजवी, राशिद हुसैन, मोहम्मद सुल्तान, इस्लाम खान, मौलाना कारी रफत चौधरी, नईम शास्त्री, अंजुम अंसारी, समीर अब्बास, जावेद अख्तर, राजा रईस, कारी अबरार जमाल आदि रहे।