
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले।
– फोटो : ANI
विस्तार
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने राजधानी लखनऊ में पूर्वी क्षेत्र के प्रचारकों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने संघ के विस्तार और सेवा कार्यों के जरिये लोगों को जोड़ने पर मंथन किया।
निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हुई बैठक में आदिवासी क्षेत्रों में संघ के सेवा कार्यों के साथ दलित बस्तियों में सामाजिक समरसता के कार्यक्रमों को बढ़ाने पर मंथन हुआ। बैठक में होसबाले ने पूर्वी क्षेत्र के अवध, कानपुर, गोरक्ष और काशी प्रांत में संघ के संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की।
ये भी पढ़ें – शिक्षित-गैर विवादित उम्मीदवारों की तलाश में बसपा के सिपहसालार, दलित-मुस्लिम समीकरण पर जोर
ये भी पढ़ें – भाजपा की चाल को देखते हुए अपने मोहरों को आगे बढ़ाएगी सपा, पार्टी ने पूरा किया होमवर्क
उन्होंने संघ की शाखाओं, मिलन कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों को बढ़ाने पर भी चर्चा की। बैठक में संघ के आगामी शताब्दी वर्ष तक प्रत्येक न्याय पंचायत तक शाखा की स्थापना करने, पिछड़े व दलित वर्ग की उन सभी जातियों को संघ से जोड़ने पर भी चर्चा हुई जिन्हें अभी प्रतिनिधित्व नहीं मिला है।
होसबाले पांच दिवसीय लखनऊ प्रवास में संघ के विभाग प्रचारकों, नगर प्रचारकों के साथ विविध क्षेत्र के संगठनों के प्रचारकों के साथ भी बैठक करेंगे। बैठक में संघ के विस्तार के लिए नए प्रचारक तैयार करने सहित अन्य संगठनात्मक कार्यों पर भी चर्चा होगी।
