हाथरस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक राधेश्याम का शरीर 29 सितंबर को पंचतत्व में विलीन हो गया। इस मौके पर आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख रामलाल सहित कई हस्तियां उनके आवास पर पहुंची और श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पहुंचे पदाधिकारियों व कार्यकताओं ने बताया कि वह 85 वर्ष के थे, रविवार को बरेली में उन्होंने अंतिम सांस ली। हाथरस की सायंकालीन दुर्ग शाखा से शुरू हुआ उनका आरएसएस का संग जीवनपर्यंत रहा। वरिष्ठ प्रचारक राधेश्याम का पार्थिव शरीर दोपहर दो बजे बरेली से हाथरस पहुंचा। इसके बाद उसे भूरापीर स्थिति पैतृक आवास पर उनके अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। आवास पहुंच कर दिवंगत शरीर पर शॉल उड़ाकर एव पुष्प अर्पित किए। दूर दराज से आए लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी अंतिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। उनकी अंतिम यात्रा भूरापीर आवास से शुरू होकर चक्की बाजार ,मोती बाजर ,नजिहहाई बाजर ,घंटाघर होते हुये पत्थरवाली पहुंची। मुखाग्नि उनके भाई के नाती वाशू ने दी।
यह भी पढ़ें… Hathras News: आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक राधेश्याम का निधन, बरेली में ली अंतिम सांस, अंत्येष्टि आज
इस दौरान आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख रामलाल, संयुक्त प्रचार प्रमुख कृपाशंकर, दिनेश,धर्मेंद्र, विनोद, गोविंद, धनीराम, कीर्ति कुमार, सूर्यप्रकाश टोंक, नरेंद्र तनेजा आदि संघ नेताओं के अलावा भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद अनूप प्रधान, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, बाल विकास एव पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य,भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्गविजय शाक्य, दिनेश शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, जिलाधिकारी राहुल पांडेय सहित संघ और उसके अनुषांगिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता और स्वयं सेवक मौजूद रहे।
