{“_id”:”66eb7ffe2bcd91013d08c0c6″,”slug”:”rto-clerk-removed-from-counter-lucknow-news-c-13-1-lko1029-879810-2024-09-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”आरटीओ : बाबू को काउंटर से हटाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लखनऊ। ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में बाहरी व्यक्ति से दफ्तर के काम कराने वाले बाबू पर बुधवार को कार्रवाई की गई। उसे काउंटर से हटा दिया गया है। हाल ही में आरटीओ के काउंटर संख्या नौ पर बाबू गजेंद्र सिंह के केबिन में बाहरी व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ था, जो वाहनों से संबंधित कार्य कर रहा था। मामले में जांच के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में एआरटीओ (प्रशासन) प्रदीप कुमार सिंह ने बाबू गजेंद्र सिंह को काउंटर से हटाकर डिस्पैच सेक्शन में तैनात किया है। मामले की जांच रायबरेली एआरटीओ प्रशासन कर रहे हैं। (माई सिटी रिपोर्टर)