संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 17 Jul 2024 10:58 PM IST

हंगामा करते लोग।
मैनपुरी। शहर में जिला महिला अस्पताल के पास एक निजी अस्पताल के बाहर बुधवार की शाम कुछ लोगों ने महिला का शव रखकर हंगामा किया। हालांकि बाद में परिजन बिना किसी शिकायत के ही शव को लेकर गांव चले गए।
Trending Videos
थाना किशनी क्षेत्र के गांव नगला भक्ति निवासी राजवीर सिंह की 38 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी का जिला महिला अस्पताल के निकट स्थित एक निजी हाॅस्पिटल में ऑपरेशन 19 दिन पहले कराया गया था। दो दिन पहले महिला की हालत बिगड़ी तो परिजन फिर से महिला को लेकर संबंधित निजी अस्पताल पहुंचे। यहां उपचार के बाद महिला की गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। बुधवार की दोपहर बाद महिला की सैफई में मौत हो गई। महिला का शव लेकर बुधवार की शाम परिजन संबंधित निजी अस्पताल पहुंचे और शव को अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजन का आरोप था कि निजी अस्पताल में महिला का ऑपरेशन सही ढंग से नहीं किया गया है इसलिए महिला की मौत हुई है। हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजन को समझाया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए।