Ruckus over fireworks in Durga Puja festival, one party burst firecrackers and the other party expressed objec

मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन मसकनवा बाजार में हो रहा है। बाजार के मुख्य चौराहे के निकट दुर्गा पूजा पंडाल के पास बुधवार की रात करीब 12 बजे आतिशबाजी होने लगी जिस पर दो समुदाय में बवाल हो गया।

Trending Videos

दुर्गा पूजा में शामिल लोगों ने पटाखे दागे तो दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई। इससे दोनों तरफ से कहासुनी हो गई और बवाल की सूचना पर आसपास के लोग भी एकत्र होने लगे। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष छपिया कृष्ण गोपाल राय चौकी प्रभारी मसकनवा सहित अन्य पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन विवाद थम नहीं रहा था।

पुलिस ने लाठियां फटकारी तो भगदड़ हुई,इससे लोग तितर-बितर हुए। पुलिस ने मामले की जानकारी उच्चधिकारियों को दी। आनन फानन में मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल भी पहुंचे और स्थिति को संभाला।

सतर्कता बढ़ाने के साथ ही शांति के लिए मौके पर छपिया के साथ ही खोड़ारे, मनकापुर सहित कई थानों की पुलिस फोर्स को भी रात में ही लगा दिया गया। दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। छपिया थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। तहरीर की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *