
{“_id”:”68af6ed098e30872d1005f89″,”slug”:”rumors-of-a-drone-flying-created-panic-in-the-area-orai-news-c-224-1-bnd1005-133800-2025-08-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: ड्रोन उड़ने के अफवाह से इलाके में खलबली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कोंच। कस्बे के आजाद नगर में मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे जामा मस्जिद के पास किसी ने आसमान में ड्रोन उड़ने की अफवाह फैला दी। देखते ही देखते वहां इलाकाई लोगों का जमावड़ा लग गया। लोग टार्च लेकर आ गए और आसमान में ड्रोन खोजने लगे। कई लोगों ने आसपास खेतों में भी टार्च की रोशनी में ड्रोन खोजना शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने के लिए कहा। पुलिस ने लोगों को समझाकर अपने घरों में जाने को कहा। कोतवाल अजीत सिंह का कहना है कि सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी लेकिन कोई ड्रोन नहीं पाया गया, किसी ने अफवाह फैलाई थी। (संवाद)