{“_id”:”67c611606a7d7757d00a77e1″,”slug”:”rural-sports-competition-jhansi-players-hoisted-the-flag-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-505974-2025-03-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”ग्रामीण खेल प्रतियोगिता : झांसी की खिलाड़ियों ने लहराया परचम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। युवा कल्याण विभाग की ओर तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। जीआईसी के मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबाल जबकि अन्य प्रतियोगिताएं मेजर ध्यानचंद स्टेडियम परिसर में खेली गईं। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि केशव चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त सत्यप्रकाश ने किया। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में जूडो प्रतियोगिता के बालिका वर्ग की 44 किलोग्राम भार वर्ग में प्रयागराज जोन की खुशी पटेल एवं बालक वर्ग की 73 किलोग्राम भार वर्ग में मेरठ जोन के उज्ज्वल विजयी रहे। बैडमिंटन बालक वर्ग में मेरठ जोन के मयंक एवं बालिका वर्ग एकल में लखनऊ जोन की चांदनी विजयी रहीं। कुश्ती बालिका के 50 किलोग्राम भार वर्ग में आगरा जोन की लक्ष्मी, 53 किलोग्राम भार वर्ग में मेरठ जोन की डॉली, 55 किलोग्राम भार वर्ग में झांसी जोन की प्रियांशी। कबड्डी बालिका वर्ग में गोरखपुर जोन विजेता रहा। वहीं बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में मेरठ जोन विजेता व झांसी जोन उपविजेता रहा। भारोत्तोलन में बालिका वर्ग की 64 किलोग्राम भार वर्ग में झांसी जोन की काजल राजपूत, 59 किलोग्राम भार वर्ग में झांसी जोन की उमा सिंह विजयी रहीं। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज के मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में बालिका वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता में मेरठ जोन विजेता बनी।