

Trending Videos
{“_id”:”6802b591e0ca582e120e9da7″,”slug”:”rushank-of-jhansi-was-honored-by-the-deputy-cm-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-536628-2025-04-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: झांसी के रुशांक को डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड में पहला स्थान पाने वाले हंसारी निवासी रुशांक अग्रवाल को लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सम्मानित किया। अमर उजाला की ओर से आयोजित कार्यक्रम में रुशांक को लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र दिया गया। अमर उजाला की ओर से नेशनल ओलंपियाड का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान के सभी सवाल पूछे गए थे। इसमें एलन हाउस पब्लिक स्कूल के कक्षा तीन के छात्र रुशांक अग्रवाल ने सभी 40 सवालों का सही जवाब दिया था। उनके पिता सुलभ अग्रवाल पेशे से व्यवसायी हैं और सदर बाजार में एक होटल के मालिक हैं। रुशांक की मां पेशे से चिकित्सक हैं।