
टैबलेट पर उकेरी आकृति
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी महानगर के चित्रकार ने दवाई पर भगवान राम और काबा की आकृति बना कर इंडिया एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। उनकी इस उपलब्धि पर वरिष्ठ चित्रकारों ने शुभकामनाएं दी हैं।
कोतवाली के रहने वाले सबत खालिदी को बचपन से ही चित्रकारी का शौक था। शुरुआत में वह घर की दीवारों पर चित्र बनाते थे। इस शौक को देखते हुए उनके पिता एवं माता ने पेंटिंग करने के लिए रंग के साथ पेंटिंग बुक मुहैया करा दी थी। जिस उम्र में बच्चे खिलौने खेलते हैं, उस उम्र में वह चित्रकारी सीखने में लगे थे। उनके चित्र बनाने के शौक ने उन्हें काफी मशहूर कर दिया।