पुलिस की दबंगई एक बार फिर दिखाई दी। सचेंडी सबस्टेशन पर शनिवार को बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने धमकाया। कहा कि धरमंगदपुर गांव का रास्ता नहीं मिलेगा, बिजली के लिए रोज भागोगे…। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद रविवार रात पुलिस ने दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन कर रहे 300 ग्रामीणों पर हाईवे जाम करने की कोशिश में रिपोर्ट भी दर्ज कर दी।

Trending Videos

सचेंडी सबस्टेशन के पास शनिवार रात सैकड़ों ग्रामीण बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। हंगामे की सूचना पर सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, हंगामा कर रहे लोगों ने दूसरे इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी थी। समझाने पर कहा कि जब तक लाइन नहीं चालू होगी वह लोग नहीं जाएंगे। गर्मी के कारण जीना दुश्वार हो गया है। यह कहते हुए पहले सबस्टेशन और फिर हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों से बात करने के दौरान इंस्पेक्टर अपना आपा खो बैठे। वह ग्रामीणों को धमकाने के अंदाज में बोले कि धरमंगदपुर गांव का रास्ता नहीं मिलेगा, बिजली के लिए रोज भागोगे। इंस्पेक्टर ने साथी पुलिसकर्मियों से कहा कि सबस्टेशन कर्मियों से तहरीर ले लें।

वहीं जब उनके बिगड़े बोल का मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो सभी इसे महज मामूली चेतावनी बताने लगे। हालांकि, देर रात एसएसओ की तहरीर पर बिजली की मांग कर रहे 300 प्रदर्शनकारियों पर हंगामा करने, हाईवे जाम करने की कोशिश में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। इस मामले में एडीसीपी वेस्ट कपिलदेव ने बताया कि इंस्पेक्टर ने कोई अभद्रता नहीं की है। ग्रामीण हाईवे जाम कर रहे थे, पहले उनको समझाने की कोशिश की गई। हालांकि, बाद में आवेश में आकर इंस्पेक्टर ने कुछ बोल दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *