sadhu death drank water at shop lay down to rest death occurred

मौत।
– फोटो : ANI

विस्तार


आगरा के फतेहपुर सीकरी- खानवा मार्ग पर मोपेड से राजस्थान की ओर से आ रहे साधु धूप और गर्मी से बेहाल होकर एक दुकान पर रुक गए। पानी पीने के बाद वह वहीं लेट गए। लेटते ही उनकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीण लू और गर्मी से मौत होने की आशंका जता रहे हैं।

ग्राम सिरौली के नगला बंजारा पर शेर सिंह की दुकान की दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि दोपहर में एक साधु ने पानी मांगा। जिस पर उन्होंने पानी पिलाया। पानी पीने के बाद ही तख्त पर साधु लेट गया। पहले तो वह समझते रहे कि साधु सो रहा है। पर, कई घंटे बाद नहीं उठने पर उन्होंने जगाने की कोशिश की, तो वह मृत हो चुके थे। प्रधान नरेश कुमार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मृतक के पास ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उनकी पहचान हो सके। पुलिस मोपेड के नंबर से शिनाख्त की कोशिश कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *