Sadhvi Ritambhara said Sanatan Board should be formed and conspiracy to usurp Waqf lands should fail

साध्वी ऋतंभरा
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी के अयोध्या स्थित राम मंदिर आंदोलन की अहम किरदार रहीं साध्वी ऋतंभरा ने सनातन बोर्ड के गठन की वकालत की है। उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड का विषय महत्वपूर्ण है। वक्फ बोर्ड ने जमीनों को हड़पने की साजिश रची है, यह विफल होनी चाहिए। भारत के खिलाफ बहुत से लोगों ने षड़यंत्र किया लेकिन अभिमंत्रित मंत्र से वे विफल हो जाते हैं। 

Trending Videos

उन्होंने कहा कि धर्म के कार्यों में जल्दी नहीं की जानी चाहिए। नीतियां काम नहीं आती बल्कि नियत काम आती है। हमने नारा दिया था अयोध्या, मथुरा, काशी विश्वनाथ तीनों लेंगे एक साथ। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो चुका है, दूसरे व तीसरे चरण का काम भी चल रहा है। हमने कभी सोचा नहीं था कि राम मंदिर बनेगा। 

भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन हो रहे हैं

साध्वी ने कहा कि 500 साल लग गए लेकिन आज भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन हो रहे हैं। कानून के माध्यम से काशी व मथुरा की भी हमारी लड़ाई चल रही है, उस पर हमारा अधिकार है। पत्थर अपनी कहानी स्वयं कह रहे हैं। 

महाकुंभ को लेकर राजनीतिक बयानबाजी पर कहा कि जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी…गिद्धों को लाशें दिखती हैं यह कहकर सीएम योगी ने ऐसे लोगों को जवाब दे दिया है। महाकुंभ में जातियों की दीवारें ध्वस्त हो गईं। पूरा भारत एक हो गया। सब एकात्मता के भाव में नजर आए।

हम एक हैं और एक रहेंगे

साध्वी ने कहा कि सब लोग अपनी मातृ भाषा में बात करें। हिंदी, हिंदू, हिन्दुस्तान तो सिरमौर है और रहेगा। नेताओं की कलूषित मानसिकता से अब भारत मुक्त होगा, क्योंकि भारत अब जाग चुका है। पार्टियां और जातियां हमें नहीं बांट पाएंगी, हम एक हैं और एक रहेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *