अमेठी सिटी। त्योहार के बाद अब शुरू हुए सहालग सीजन में भी गंतव्य तक पहुंचना आसान नहीं दिख रहा। ऐसे में ट्रेनों में दिल्ली व मुंबई तक का कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से लोग परेशानहाल हैं। आलम यह है कि दिल्ली रूट की ट्रेनों में 15 से 20 नवंबर तक वेटिंग का आकंडा 100 के पार है। ऐसे में यात्रियों को तत्काल कोटे से ही टिकट बुक करवाने अथवा साधारण कोच में यात्रा करने की दिक्कत उठाना पड़ रही है।

लखनऊ-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर संचालित ट्रेनों में दो माह पूर्व ही सीट की बुकिंग कर चुके यात्रियों की समस्या भी बढ़ गयी है। घर, परिवार या रिश्तेदारी में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने मुंबई, दिल्ली गुजरात, हैदराबाद आदि स्थानों पर आना व कार्यक्रम के बाद लौटने की तैयारी करने वालों को कन्फर्म टिकट न मिलने से परेशानी हो रही है। काशी विश्वनाथ, पद्मावत, पंजाब मेल, उद्योग नगरी, भोपाल-प्रतापगढ़, वाराणसी-सूरत-मुबंई स्पेशल समेत अन्य ट्रेनों में बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार व सोमवार तक लंबी वेटिंग है। कई ट्रेनों में नो रूम तक की स्थिति बनी है। तत्काल कोटे का टिकट लेने के लिए रात भर स्टेशन पर लाइन लगाने के बाद कुछ ही सेकंड में टिकट बुकिंग फुल हो जाने से भी यात्री परेशानहाल हैं।

एसी में न स्लीपर कोच में मिल रही जगह

मंगलवार को तत्काल टिकट के लिए लाइन में लगे लोगों को न तो एसी में जगह मिली और न ही स्लीपर कोच में। ऐसे में कई यात्री मायूस होकर लौट गए। दिल्ली में रहने वाले रमईपुर गांव निवासी संजीव कुमार ने बताया कि तीन दिन से तत्काल कोटे का टिकट लेने के लिए परेशान हैं लेकिन, टिकट नहीं मिल पा रहा है। यही हाल मुंबई जाने के लिए टिकट बुक करवाने आए मिश्रोली निवासी रमेश चंद्र का है। उन्होंने बताया कि एसी व स्लीपर दोनों श्रेणी में तत्काल कोटे का टिकट बुक नहीं हो पा रहा है।

20 नवंबर को शादी, नहीं मिला कन्फर्म टिकट

गौरीगंज के रामदीन का पुरवा गांव निवासी सरयू प्रसाद ने बताया कि बेटी का विवाह 20 नवंबर को होना है। परिवार के लोग दिल्ली में रहते हैं। सभी को घर आना है, लेकिन कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार को गौरीगंज में भी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। मजबूरी में अब बस से ही परिवार के सदस्यों के लाने की तैयारी करना पड़ रही है। इसी तरह गंगाराम के घर 22 नवंबर को विवाह है। 25 के बाद वह मुंबई वापस लौटना चाह रहे हैं, लेकिन टिकट नहीं मिल रहा है।

वैवाहिक सीजन होने से बढ़ी भीड़

स्टेशन मास्टर अवनीश सिंह ने बताया कि त्योहार के बाद सहालग शुरू होने से ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। बताया कि आरक्षित टिकट दो माह पहले से बुक होते है, ऐसे में अधिकांश लोग पहले ही टिकट बुक करवा चुके हैं। इसी कारण तत्काल में भी लंबी वेटिंग चल रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *