Saharanpur: Dr. Adil's Srinagar-Delhi flight ticket found, mastermind of Delhi blast

जिस घर में डॉ आदिल किराए पर रहता था…उसी के बराबर में पड़े खाली प्लॉट में एक फ्लाइट का फटा हुआ टिकट मिला, जिसमें आदिल का नाम है। फ्लाइट टिकट इंडिगो फ्लाइट का है, जो 31 अक्टूबर 2025 की श्रीनगर से दिल्ली की है। इसी फ्लाइट टिकट में आदिल का पूरा नाम भी लिखा है। जिसमें उसका नाम राठर आदिल अहमद लिखा है। याद रहे 6 नवंबर को आदिल की गिरफ्तारी सहारनपुर से हुई थी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *