
{“_id”:”6914c3ffc4fc91de0e02296c”,”slug”:”saharanpur-dr-adil-s-srinagar-delhi-flight-ticket-found-mastermind-of-delhi-blast-2025-11-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Saharanpur: डॉ. आदिल की श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट का मिला टिकट, दिल्ली ब्लास्ट का है मास्टरमाइंड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

जिस घर में डॉ आदिल किराए पर रहता था…उसी के बराबर में पड़े खाली प्लॉट में एक फ्लाइट का फटा हुआ टिकट मिला, जिसमें आदिल का नाम है। फ्लाइट टिकट इंडिगो फ्लाइट का है, जो 31 अक्टूबर 2025 की श्रीनगर से दिल्ली की है। इसी फ्लाइट टिकट में आदिल का पूरा नाम भी लिखा है। जिसमें उसका नाम राठर आदिल अहमद लिखा है। याद रहे 6 नवंबर को आदिल की गिरफ्तारी सहारनपुर से हुई थी।