मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कई बच्चे घायल हो गए, जिनमें एक की अस्पताल में मौत हो गई।

loader

 




Saharanpur: Scorpio going to school overturned, seven year old child died, seven injured; the screams

क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो।
– फोटो : अमर उजाला


हादसा सोमवार सुबह 9 बजे हुआ। गांव मिर्जापुर में पाडली रोड पर एमएसक्यू पब्लिक स्कूल है। उसका चालक अनुज और प्रधानाचार्य बाबूराम गांव कासमपुर से 15 बच्चे लेकर चले थे।


Saharanpur: Scorpio going to school overturned, seven year old child died, seven injured; the screams

मौके पर मौजूद लोग।
– फोटो : अमर उजाला


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो चालक वाहन को तेज रफ्तार से चला रहा था और बार-बार लापरवाही से ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क किनारे पर पलट गई। 


Saharanpur: Scorpio going to school overturned, seven year old child died, seven injured; the screams

मौके पर मौजूद लोग।
– फोटो : अमर उजाला


राहगीरों ने जैसे-तैसे बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी सुनील नागर मौके पर पहुंचे। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसा होते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में हार्दिक (7) पुत्र विनय निवासी कासमपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अन्य बच्चे गौरव, तरुण, आरजू, आर्यन, रिया, एबी, कन्नू को भी चोटें आई हैं। 


Saharanpur: Scorpio going to school overturned, seven year old child died, seven injured; the screams

शीशा तोड़कर निकाले बच्चे।
– फोटो : अमर उजाला


हार्दिक को उसके परिजन जगाधरी (हरियाणा) स्थित एक अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, जहां पर उसकी मौत हुई।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *