Sahil murder case in Jhansi his aunt Killed Sahil burned his blood-stained clothes land dispute

Sahil murder case
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


यूपी के झांसी जिले के बबीना के पूरा गांव में 27 अक्तूबर को हुए साहिल हत्याकांड के मुख्य आरोपियों से करीब 96 घंटे लंबी चली पूछताछ के बाद आखिरकार पुलिस हत्या के राज से पर्दा हटाने में कामयाब हुई। 

पूछताछ में दंपती ने साहिल की हत्या की बात कुबूल करते हुए बताया कि परिवार के बीच जमीन को लेकर रंजिश शुरू हुई थी। घर में इकलौता बेटा होने के नाते रंजीत का परिवार अक्सर उनको नीचा दिखाता था। साहिल की हरकतें भी ठीक नहीं थीं। 

इस वजह से उन लोगों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में ताई मंजू यादव समेत साजिश रचने के आरोप में उसके पति अवतार एवं सत्येंद्र को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *