
बरामद घी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के तपन ग्रुप कंपनी के दीप ब्रांड का इस्तेमाल करके बालाजीपुरम स्थित एक फर्म में कम गुणवत्ता के घी की बिक्री की जा रही थी। बुधवार रात को कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस के साथ फर्म में छानबीन की। पुलिस ने 420 किलो घी को जब्त कर लिया। मामले में धोखाधड़ी, कापी राइट एक्ट और ट्रेडमार्क अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जुगेंद्र सिंह सोलंकी तपन एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि और लाइजनिंग सहायक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि तपन ग्रुप का दीप क्लासिक नाम से कुकिंग मीडियम घी है। हाल ही में उन्हें पता चला था कि दीप प्लस और मॉडर्न दीप के नाम से बाजार में कम गुणवत्ता के घी बेचा जा रहा है। इससे कंपनी के पंजीकृत ब्रांडों की ख्याति को कम किया जा रहा है। जनमानस को आर्थिक क्षति के साथ स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है।
बालाजीपुरम में चेतन्य ट्रेडिंग कंपनी के संचालक अतुल अग्रवाल और अलबतिया रोड स्थित तरुण प्रोवजीन स्टोर के संचालक मुकेश अग्रवाल दीप ब्रांड का नकली घी की बिक्री कर रहे हैं। चेतन्य ट्रेडिंग कंपनी से माल की सप्लाई अन्य दुकानदारों को भी की जा रही थी। बुधवार को शाहगंज पुलिस के साथ टीम ने कोठी में बने कंपनी के कार्यालय पर छापेमारी की। 420 किलो घी बरामद किया गया। चेतन्य ट्रेडिंग का संचालक फरार हो गया। मामले में धोखाधड़ी, कापी राइट एक्ट और ट्रेडमार्क अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।