

{“_id”:”686978bce66f6cd3c607b7d6″,”slug”:”salesman-robbed-seven-lakh-rupees-case-filed-jhansi-news-c-166-1-mot1006-100740-2025-07-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: सेल्समैन ने हड़पे सात लाख रुपये, मुकदमा दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी
रानीपुर। कस्बे के एक थोक व्यापारी ने सेल्समैन पर सात लाख लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
मुहल्ला लाड़गंज निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके जरिये बताया कि वह मोबाइल को थोक कारोबार करता है और पारया एंड संस इंटरप्राइजेज का संचालक है। उसकी फर्म में मोहल्ला देवरी निवासी देव कुशवाहा सेल्समैन का कार्य करता था। वह ऑर्डर लाकर फर्म से माल ले जाकर ग्राहकों को देता था और माल का पैसा भी वसूलता था। उसे सभी दुकानदार जानने लगे थे। इसी का फायदा उठाकर देव कुशवाहा ने ग्राहकों से सात लाख रुपये वसूलकर अपने पास रख लिए। पूछने पर वह कहता रहा कि ग्राहकों से पैसा नहीं मिला है। काफी समय तक पैसा न आने पर ग्राहकों से संपर्क किया, तब सात लाख रुपये हड़पने की जानकारी हुई। जब उससे पैसे जमा करने को कहा तो वह टालता रहा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी देश कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।