Samajwadi Party plans for Loksabha Election 2024.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एटा और कासगंज के जोन व सेक्टर प्रभारियों और प्रमुख नेताओं के साथ प्रदेश मुख्यालय पर सांगठनिक समीक्षा की। कार्यकर्ताओं से प्रत्याशियों के बारे में भी रायशुमारी की गई।

सूत्रों के मुताबिक कार्यकर्ताओं से मौखिक और लिखित तौर पर भी सुझाव लिए गए। एक प्रमुख पदाधिकारी के मुताबिक कार्यकर्ताओं का एक सुझाव ये भी था कि ऐसा लोकसभा प्रत्याशी होना चाहिए, जो सिर्फ सपा के परंपरागत वोट बैंक पर ही निर्भर न हो। अपने स्तर पर भी वोट जुड़वाने का दमखम रखता हो।

ये भी पढ़ें – डिजिटल लेनदेन में यूपी ने तोड़ा रिकार्ड… एक साल में 3 गुना बढ़ा, नकदी में भी बढ़ोतरी; देश में चौथा स्थान

ये भी पढ़ें – बड़ा एलान: अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध, शिफ्ट की जाएंगी दुकानें

कार्यकर्ताओं के बीच अपने विचार रखते हुए अखिलेश ने कहा कि समाजवादी कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा के झूठे वादों और काले कारनामों की सच्चाई से अवगत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ें। उन्होंने कहा कि विपक्षी कार्यकर्ताओं विशेषकर समाजवादी पार्टी के निर्दोष कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। भाजपा सरकार में घर-घर बेरोजगार बैठे हैं, सात हजार शिक्षामित्र जान गवां चुके हैं।

बैठक में एटा की एटा व महरौरा और कासगंज जिले की पटियाली, अहमापुर व कासगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व सांसद कुंवर देवेंद्र सिंह, कैलाश यादव, मानपाल सिंह वर्मा, रणजीत सुमन, नादिरा सुल्तान, देवेश शाक्य समेत कई मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *