असमोली थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक (अब उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक) टांडाकोठी शाखा के तत्कालीन और वर्तमान शाखा प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों पर किसान के साथ धोखाधड़ी करके खाते से 98 हजार रुपये काट लेने का आरोप है। इंस्पेक्टर असमोली का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। गहनता से जांच की जाएगी।
असमोली थाना क्षेत्र के गांव शफातनगर के निवासी रोहताश ने सीजेएम (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके गांव के देवेश ने प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, टांडाकोठी शाखा से वर्ष-2016 में केसीसी ऋण लिया था। इस ऋण में वह जमानती थे। आरोप है कि बैंक प्रबंधन ने देवेश ने इस धनराशि का कोई तकाजा नहीं किया और न ही कोई कानूनी कार्रवाई की।
इसके उलट उनसे कुछ कागजों में हस्ताक्षर यह कहकर करा लिए, कि आपका कोई नुकसान नहीं होगा। बाद में उनके खाते से 98 हजार रुपये काट लिए गए। उस समय शाखा प्रबंधक कावेंद्र सिंह से यह शिकायत की तो उन्होंने उन्हें हड़काया। डराया और धमकाया। कहा कि जो हमें करना था, वह कर लिया।
इसके बाद उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद में कावेंद्र सिंह का तबादला हो और नए प्रबंधक अरुण आए। उनसे कहा तो उन्होंने रुपये लौटाने का आश्वासन दिया लेकिन काफी समय बाद रुपये नहीं लौटाए गए। इस कारण वह परेशान थे।
न्यायालय ने सुनवाई के बाद तत्कालीन शाखा प्रबंधक कावेंद्र सिंह और वर्तमान शाखा प्रबंधक अरुण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। असमोली थाने के इंस्पेक्टर मोहित कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराई जा रही है। गहनता से मामले की जांच की जाएगी, ताकि हकीकत सामने आए।
