{“_id”:”6817615e67d6b2a0cc05fc20″,”slug”:”sambhal-33-private-schools-in-fined-for-compelling-students-to-buy-books-from-specific-sellers-2025-05-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: संभल के 33 निजी स्कूलों पर एक-एक लाख का जुर्माना, निजी प्रकाशकों की किताबें बेचने पर हुई कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संभल में छात्रों पर खास दुकानों से किताबें खरीदने का दबाव बनाने पर 33 निजी स्कूलों पर जुर्माना लगाया गया। प्रशासन ने प्रत्येक स्कूल पर एक-एक लाख रुपये का दंड लगाते हुए एक सप्ताह में जमा करने का निर्देश दिया है।
संभल डीएम राजेंद्र पैन्सिया निरीक्षण के दाैरान – फोटो : सूचना विभाग
Trending Videos
विस्तार
निजी प्रकाशकों की किताबें बेचने और छात्रों को विशेष दुकानों से खरीदने के लिए मजबूर करने के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। संभल जिले के 33 निजी स्कूलों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) अधिनियम के उल्लंघन के तहत की गई है।
Trending Videos
जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने रविवार को बताया कि सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों में इस्तेमाल हो रही किताबों की जांच कराई गई थी। जांच में सामने आया कि 33 स्कूल निजी प्रकाशकों की किताबें चला रहे थे। इसके अलावा छात्रों को केवल विशेष विक्रेताओं से ही किताबें खरीदने के लिए मजबूर कर रहे थे।
यह नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। प्रशासन ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वह एक सप्ताह के भीतर जुर्माने की राशि जमा कर उसका प्रमाण जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपें। जिला अधिकारी ने यह भी कहा कि यदि निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।